फ़ॉलोअर

बुधवार, 28 नवंबर 2012

क्योंकि औरत कट्टर नहीं होती !-एक लघु कथा

क्योंकि औरत कट्टर नहीं होती !-एक लघु कथा 
 


 '...जिज्जी बाहर निकाल उस मुसलमानी को .!!!'  रमा के घर के बाहर खड़ी भीड़ में से आवाज़ आई .आवाज़ में ऐसा वहशीपन था कि दिल दहल जाये .रमा  ने साडी का पल्ला सिर पर ढका और घर के किवाड़ खोलकर दरवाजे के बीचोबीच खड़ी हो गयी .नज़ारा बहुत खौफनाक था .भीड़ में बबलू का सिर फटा  हुआ था और राजू की कमीज़ फटी हुई थी .खून से सने कपड़ों में खड़ा सोनू ही चीख चीख कर रमा से कह रहा था ''....हरामजादों ने मेरी बहन की अस्मत रौंद डाली ...मैं भी नहीं छोडूंगा इसको ....!!!''रमा  का  चेहरा सख्त हो गया .वो फौलाद से कड़क स्वर में बोली - ''मैं उस लड़की को तुम्हारे  हवाले नहीं करूंगी !!! उसकी अस्मत से खेलकर तुम्हारी बहन की इज्ज़त वापस नहीं आ जाएगी .किसी और की अस्मत लूटकर तुम्हारी बहन की अस्मत वापस मिल सकती है तो ...आओ ..लो मैं खड़ी हूँ ...बढ़ो और .....'' ''जिज्जी !!!!!'' सोनू चीख पड़ा और आकर रमा के पैरों में गिर पड़ा .सारी भीड़ तितर-बितर हो गयी .सोनू को कुछ लोग उठाकर अस्पताल ले गए .रमा पलट कर घर में ज्यों ही घुसी घर में किवाड़ की ओट में छिपी फाटे कपड़ों से बदन छिपती युवती उसके पैरों में गिर पड़ी .फफक फफक कर रोती हुई वो बोली -'' आप न होती तो मेरे जिस्म को ये सारी भीड़ नोंच डालती .मैं कहीं का न रहती !'.रमा ने प्यार से उसे उठाते हुए अपनी छाती से लगा लिया .और कोमल बोली में धैर्य   बंधाते हुए बोली -लाडो डर मत !! धार्मिक उन्मादों में कितनी ही  बहन बेटियों की अस्मत मुझ जैसी औरतों ने बचाई है क्योंकि औरत कट्टर नहीं होती !!

                                   शिखा कौशिक 'नूतन'

12 टिप्‍पणियां:

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

आपकी बात में दम है,,की औरत कट्टर नहीं होती,

resent post : तड़प,,,

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

आपकी बात में दम है की औरते कट्टर नहीं होती,,

resent post : तड़प,,,

Shalini kaushik ने कहा…

बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति .शिखा जी चमत्कार भरा है आपकी प्रस्तुति में बिलकुल आँखों के समक्ष ला देती है स्थिति को. कमाल ही है आपकी लेखनी .आपकी लेखन क्षमता को सलाम

Karupath ने कहा…

nice presentation

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

औरत कट्टर नहीं होती सही कहा आपने .....

बधाई ...!!

vandana gupta ने कहा…

क्योंकि औरत कट्टर नहीं होती !!

एक सच को बयाँ करती साथ ही एक संदेश देती बढिया लघुकथा।

Santosh Kumar ने कहा…

aurte us priprekch me kttr nhi hoti jinme mrd hote hai lekin aurto ko is bimari se mukt ghosit krna bimari ko bhut hlke me lena hai.

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

वह जानती है दर्द की तीक्ष्णता इसलिये किसी को देना नहीं चाहती!

minyander ने कहा…

मार्मिक स्थिति का सार्थक प्रस्तुतीकरण !!

सलीम अख्तर सिद्दीकी ने कहा…

plz contact me
saleem akhter siddiqui
feature desk
janwani, meerut
saleem_iect@yahoo.co.in
e paper : janwani.in

प्रेम सरोवर ने कहा…

बहुत सुंदर प्रस्तुति। मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है।

शिवनाथ कुमार ने कहा…

सटीक व सार्थक लघु कथा !